भागलपुर सैंडिस कम्पाउंड की दीवारें मंजूषा पेंटिंग से सज गई !
मंजूषा कला के बढ़ते कदम ! १५ मई रविवार की सुबह सैंडिस कम्पाउंड, भागलपुर ; मंजूषा कला के लिए ऐतहासिक रहा यहाँ पर ५० से ज्यादा कलाकारों ने अंग प्रदेश की संस्कृति को दीवारों पर उकेरा ! १५० फ़ीट की दीवारें मंजूषा पेंटिंग से सज गई, अनेकों कलाकारों ने इन दीवारों को जीवंत कर दिया !
मंजूषा कला से जुड़े कलाकारों और सांस्कृतिक संगठनों के सामूहिक प्रयास से ये कार्यक्रम सफल हो पाया ! जिला प्रशासन की ओर से इस पहल को साकार किया मंजूषा कलाकारों ने ! मंजूषा की जागरूकता और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसे पहचान दिलाने के लिए ये एक सकरात्मक प्रयास था !
मंजूषा गुरु “श्री मनोज पंडित” जी ने इस पुरे कार्यक्रम की रुपरेखा रखी ! सभी कलाकारों को पुरुस्कृत किया गया ! इस आयोजन को सफल बनाने में रेडियो एक्टिव ने भी अहम भूमिका निभाई !
Manjusha Art Updates Bring By Manjushakala.in Team.