अंग प्रदेश के गौरवशाली इतिहास से जुड़ी मंजूषा कला के रंग अब मॉरीशस में बिखरेंगे ! मॉरीशस में ४ से ७ जुलाई तक बिहार महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है ! इस महोत्सव में बिहार के अलग अलग जिलों से २० कलाकार अपने कला का प्रदर्शन करेंगे ! पहली बार भागलपुरी सिल्क की प्रदर्शनी और बिक्री मॉरीशस में होगी !
मंजूषा कला की वरिष्ठ कलाकार श्रीमती उलूपी झा मंजूषा कला को मॉरीशस में प्रदर्शित करेंगी !
इसके अलावा मधुबनी पेंटिंग में बउवा देवी, भागलपुरी सिल्क में मो० बाबुल , सुजनी शिल्प में संजू देवी , टिकुली पेंटिंग में अशोक कुमार विश्वास , कुश कुमार काष्ठ कला में , पाषाण शिल्प में फिरंगी लाल गुप्ता, सुशीला देवी कशीदा में , निम्मी सिन्हा छापा कला और लाला पंडित टेराकोटा शिल्प को मॉरीशस में होने वाले महोत्सव में प्रदर्शित करेंगे !
अंग प्रदेश और बिहार के लिए ये गौरव की बात है ! सभी कलाकारों को बधाई !